Founders Desk

प्रिय छात्र/छात्राओं,

माँ वैष्णों देवी एजूकेशनल ट्रस्ट वर्ष २००२ बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर ‘ माँ वैष्णों देवी कॉलेज’, लखनऊ की स्थापना की गयी है। जिसका मुख्य उद्देश्य देश में कानून का ज्ञान भारत के प्रत्येक व्यक्ति तक पहुचाना है। इसी उद्देश्य को लेकर कॉलेज की मान्यता लखनऊ विश्वविद्यालय एवं बार कौन्सिल ऑफ़ इण्डिया (B .C .I ) से प्राप्त की गई है। वर्ष 2011-12 का प्रथम सत्र प्रारम्भ है। विधि शिक्षकों का चयन प्रमुख विधि विशेषज्ञों एवं न्यायाधीशों के मार्ग निर्देशन में एक मिशन के रूप में विश्वविद्यालय द्वारा भागीरथी प्रयास किया गया है।

L L B , B A LL.B , लखनऊ विश्वविद्यालय से तथा L L M , M .Phill , PHD , LL.B डिप्लोमा व पी ० जी ० डिप्लोमा शीघ्र ही U.G.C द्वारा मान्य विश्वविद्यालयों के सहयोग से प्रारम्भ कर रहें हैं। जिसमें आधुनिक दूरवर्ती शिक्षा पद्धति एवं आनलाइन शिक्षण प्रशिक्षण की सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी।

शुभकामनाओं सहित।

स्वर्गीय डा0 विजय अग्रवाल

अध्यक्ष
माँ वैष्णों देवी एजूकेशनल ट्रस्ट
भारत भवन,
चिनहट, लखनऊ

भाषा बदलें